धनबाद(DHANBAD)निरसा। निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुगमा ईसीएल कांटा के समीप बसंत पंचमी वर्क शॉप में कार्य करने के दौरान रंग मिस्त्री नसीम और आजद हाई वोल्टेज तार के चपेट में आ गया जिसके करण नसीम पूरी तरह से झुलस गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गया जबकी आजाद बुरी तरह से घायल हो गया जिसे स्थानिए लोगो की मद्दत से उसे अस्पताल भेजा गया जिसका ईलाज जारी हैं और वह खतरे से बाहर हैं,
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा हैं कि मृतक नसीम ट्रक में रंग करने का कार्य करता था रोजमर्रा की तरह शनिवार को भी काम पर आया था और हाइवा का रंग कर रहा था और हाइवा का ऊपर चढ़ा हुआ था और ऊपरी सतह पर 11 हजार बोल्टेज वाली हाई टेंशन तार गुजरा हुआ था अचानक नसीम और आजाद तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही नसीम ने दम तोड़ दिया और दुशरा गम्भीर रूप से घायल हो गया,
वर्क शॉप में काफी संख्या में लोग जुटने लगे सूचना पर निरसा और गल्फरबाड़ी पुलिस सहित निरसा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी रजत माणिक बाखला मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया।स्थानिए लोगो द्वारा शव को उठाने नही दी जा रही थी मुवावजे की मांग को लेकर अड़े हुए थे,पुलिस प्रशासन और उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा मृतक के परिवार व स्थानिए लोगो को समझाया गया उसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्डम के लिए धनबाद भेज दिया।
मृतक के पिता मोहमद रमजान ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा पुत्र नसीम पिछले तीन वर्षों से ट्रकों में रंग करने का कार्य किया करता था आज सूचना मिली कि उसे करंट मार दिया हैं तो पहुँचा देखा कि पुत्र की मौत हो चुकी हैं नसीम के तीन छोटे-छोटे बेटियां हैं और रंग का कार्य करके अपना भरण पोषण करता था इस घटना ने उसका सब छीन लिया हैं प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाता हूँ कि आश्रितों को उचित न्याय और उचित मुआवजा मिले,
मौके पर उपस्थित एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने कहा कि घटना दुर्भग्यपूर्ण हैं मृतक परिवार को उचित मुआवजा मिले जिसे लेकर वर्क शॉप संचालक और हाइवा मालिक को थाना में बुलाकर दोनों पक्षों की रॉय मशवरा से निर्णय निकाला जाए और आश्रितों को उचित मुआवजा मिले और धटना को गम्भीरता से जांच की जायेगी ताकी भविष्य में इस तरह की घटना ना घटित हो।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…