बाघमारा(BAGHMARA): जोगता थाना क्षेत्र अंतर्गत सिजुआ मोड़ में दो बाइक सवार की सीधी टक्कर हो गयी।

घटना में दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए।आनन फ़ानन में स्थानीय लोगो ने पुलिस की सहयोग से दोनो को उठाकर कतरास स्थित निचितपुर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज करने लगे और दूसरे को मृत बताकर एसएनएमसीएच धनबाद भेज दिया..

गंभीर रूप से घायल एक 20 वर्षीय युवक पांडेडीह 6 नंबर निवासी टेनी चौहान का बेटा सागर चौहान बताया जाता है वही दूसरे की अभी तक पहचान नही हो पाई है फिलहाल जोगता पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है ।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट..