बाघमारा(BAGHMARA)): अयोध्या में निर्मित राममंदिर में आज श्री रामलला जी की मूर्ति का प्राणप्रतिष्ठा किया जा रहा है।इस अवसर पर देशभर में जश्न का माहौल है।क्षेत्र में विभिन्न मंदिरों में पूजा पाठ आदि अनुष्ठान किये जा रहे हैं।
इसी सुअवसर पर बाघमारा विधायक ढुलू महतो के पैतृक गांव चिटाही धाम स्थित श्री श्री रामराज मंदिर में भी द्विदिवसीय अनुष्ठान का आयोजन किया गया है।जिसका आज दूसरा दिन है।
आज घोषित कार्यक्रम में अनुसार संयुक्त रूप से पुष्पवर्षा होली और सामूहिक शंखनाद का आयोजन देंखने को मिला।विधायक ढुलू महतो एवम उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी इस विशेष आयोजन में मौजूद रहे।
वहीँ इसी बीच विधायक ढुलु महतो ने अयोध्या के राम मंदिर का एक प्रारूप का भी विधिवत अनावरण किया।
रामराज मंदिर में सुबह से ही रामभक्तों का तांता कगा रहा।हजारों की संख्या में आये रामभक्तों के उपस्थिति की उम्मीद जताई जा रही है।सभी के लिए महाभण्डारे का की भी व्यवस्था की गई है।
विधायक ढुलू महतो ने कहा कि आज इस गौरवमयी क्षण का हमसब साक्षी बन रहे हैं,
यह हमसब के बड़ा ही सौभाग्यशाली विषय है।और इसका सारा श्रेय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जाता है।राम मंदिर निर्माण के विषय पर विपक्षियों ने कटाक्ष करते हुए इसे नही पूरा होनेवाला सपना बताया था।जबकि पीएम मोदी जी ने हम रामभक्तों के सपना को पूरा किया।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट..
