पाकुड़(PAKUD): इसको लेकर लोगो मे गजब का उत्साह देखा जा रहा है…माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है…इस अवसर पर शहर के कालिकापुर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई…
जिसमे काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए है… बढ़ – चढ़कर लोगो ने हिस्सा लिया…इस दौरान जय श्रीराम की आवाज से इलाका गूंज उठा…सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम किये गए है…
वही शहर के टीनबंगला में संघ के द्वारा अयोधया में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जा रहा है…जिसमे काफी संख्या में लोग लाइव प्रसारण के द्वारा में अयोध्या में आयोजित राम लाला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखा…इस अवसर पर मंदिरों में पूजा अर्चना ,आरती के साथ ही प्रसाद का भी वितरण किया गया…
शबरी पाल,स्थानीय
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
