(DHANBAD) धनबाद-राष्ट्रीय युवा महोत्सव के तर्ज पर जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता यथा – लोक नृत्य, लोक-गीत, कहानी लेखन, पोस्टर बनाना, भाषण, फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर दिनांक 14 दिसंबर, 2023 को न्यू टाउन हॉल धनबाद में 10 बजे पूर्वाह्न से किया जाएगा।
उक्त प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष के जिले के निवासी युवा भाग ले सकते है। विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का मौका दिया जायेगा।
रजिस्ट्रेशन हेतु श्री अभिषेक, 9572952406 एवं श्री सूरज गुप्ता, 9693333058 से संपर्क कर सकते हैं तथा जिला खेल कार्यालय में आकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
प्रतियोगिता के दिशा-निर्देश की जानकारी dhanbad.nic.in पर उपलब्ध है तथा जिला खेल कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।