धनबाद (DHANBAD): आज दिनांक 22/12/23 को भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर की एक बैठक पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के द्वारा वीर बाल दिवस को मुख्य रूप से मनाने को लेकर धनबाद महानगर में इस कार्यक्रम के बने संयोजक प्रितपाल सिंह आजमानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई..
जिसमें सह संयोजकों की पूरी टीम और समाज के लोग उपस्थित रहे जिसमें यह निर्णय लिया गया कि गुरुनानक पूरा गुरुद्वारा के पास से आगामी वीर बाल दिवस जो कि 26/12/23को होना है ,बड़ी ही श्रद्धा भावना के साथ एक शोभा यात्रा निकाल कर मनाया जाएगा ।

शोभा यात्रा में आगे आगे सैंकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार समाज के लोग रहेंगे पीछे पीछे टोटो पर छोटे शाहेबजादों की झांकी तैयार की जायेगी वह रहेगी लगभग 10 से 12 टोटो रहेंगे सभी पर झांकी सजाई जाएगी आगे माइक पर सबद कीर्तन होता रहेगा ,बीच बीच में समाज के लोग संबोधित करते हुए शहीदों के बारे में विस्तृत जानकारी देते रहेंगे..
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी शोभा यात्रा में शामिल लोग काली पैंट ,सफेद शर्ट, केसरिया रंग की पगड़ी पहने रहेंगे । बैठक में सह संयोजक मनिंदर सिंह सोनी जी परमजीत सिंह राजपाल जी गुरमीत सिंह जी जिम्मी सिंह जी सम्मी सिंह जी रिंकू सिंह जी सरदार सोनी सिंह मटकुरिया उपस्थित रहे…

सभी समाज के लोगों से अनुरोध किया जाएगा कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शाहेबजादों के प्रति श्रद्धांजलि देवें शोभा यात्रा गुरुनानक पुरा से सुबह 8 बजे निकल कर धनसार होते हुए बैंक मोड़ की तरफ जाएगी फिर.. मटकुरिया चेक पोस्ट से घुमकर बड़ा गुरुद्वारा होते हुए बिरसा मुंडा चौक से श्रमिक चौक होते हुये पूजा टॉकीज सिटी सेंटर कंबाइंड बिल्डिंग से रणधीर वर्मा चौक से स्टेशन होते हुए बड़ा गुरुद्वारा के पास समाप्ति की जायेगी । अंत में धन्यवाद ज्ञापन सरदार गुरमीत सिंह ने किया ।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..