X पर बाबुल ने भोजपुरिया सुपर स्टार पवन को दी धमकी, उड़ो मत जमीन पर रहो! कह दी इतनी बड़ी बात….

आसनसोल(ASANSOL) पश्चिम बंगाल आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार की घोषणा होने के बाद से भोजपुरिया सुपर स्टार को लेकर विरोधियों द्वारा चलाया जा रहा ट्विटर वार अभियान ख़त्म होने का नाम नही ले रहा है, पवन द्वारा आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव नही लड़ने की घोषणा के बाद भी ट्विटर एक्स पर जंग जारी है, हम बताते चलें की ममता केबिनेट के मंत्री बाबुल सुप्रीयो ने अपने ट्विटर हेंडल एक्स पर दो मार्च को अपने ट्विटर अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया.

जिसमें उन्होंने पवन सिंह के कुछ गाने के पोस्टर्स शेयर किए और लिखा, “आसनसोल को पवन सिंह जी मुबारक हों. मैंने इसे निजी तौर पर वेरिफाई नहीं किया है और ना करूंगा, लेकिन इन पोस्टर्स से भर गया हूं. पवन जी के खिलाफ कुछ भी नहीं, लेकिन अगर ये पोस्टर्स सही है, तो इससे साफ पता चलता है कि बंगाल व बंगाल की महिलाओं के लिए कितनी इज्जत है, बाबुल सुप्रियो ने जिन गानों के पोस्टर्स शेयर किए हैं उनके बोल कुछ इस प्रकार हैं- ‘बंगाल से लियायेम सवतीन’, ‘सवतीन बंगलिया से’, ‘बंगाल के पानी’. उसके अलावा ‘कलकतिया राजा’.

‘बंगाल वाली माल’. बाबुल सुप्रीयो द्वारा इन गानों को महिलाओं को अपमानित करने वाला बताया जा रहा है, वहीं बाबुल द्वारा किए गए उस पोस्ट को लेकर बंगाल मे बवाल मच गया है, पवन ने अपने ट्विटर हेंडल एक्स पर एक विडिओ शेयर किया है, जो विडिओ 2019 लोकसभा चुनाव का बताया जा रहा है, 21 जनवरी को पवन भाजपा उम्मीदवार बाबुल के चुनावी प्रचार मे आसनसोल पहुँचे थे, जिस विडिओ मे बाबुल पवन सिंह को उत्तरी पहनाकर सम्मानित करते नजर आ रहे हैं, जिस विडिओ को पवन शेयर कर बाबुल को यह कहा है– कलाकार और सन्यासी की कोई जाति या धर्म नही होता इनको इनकी समाज विशेषताओं के लिए सम्मान मिलता था है और मिलता रहेगा ।

2019 में मैंने
@SuPriyoBabul
जी के प्रचार के लिए आसनसोल आया था,खूब मान-सम्मान मिला । आख़िर 2024 में बाबुल जी की ऐसी क्या मजबूरी रही कि मुझे बदनाम करने के लिए फ़र्ज़ी चित्रों का सहारा लेना पड़ा । आपने संगीत को भी धोखा देने का कार्य किया है। पूर्ण रूप से टीएमसी के नेता बन गए है
दुर्भाग्य !!
वहीं पवन ने शुक्रवार को भी बाबुल के द्वारा उनके खिलाफ किए गए ट्वीट को शेयर कर बाबुल को यह खुली चेतावनी देते हुए कहा है की —श्री.
@SuPriyoBabul

नहीं बोलना चाहता था…..
लेकिन आपने सिर्फ पवन सिँह का हीं दिल नहीं दुःखाया है, बल्कि 40 करोड़ भोजपुरी भाषी और कलाकारों को प्रेम करने वाले लोगो के मान सम्मान को ठेस पहुंचाया है, इसके अलावा पवन ने यह भी लिखा है…आप ने चार गाने का जो पोस्टर पोस्ट किया है; अगर ये चारो पोस्टर के गाने को सही साबित कर देते है तो मै राजनीत और संगीत दोनों से सन्यास ले लूंगा…….
नहीं तो आप……

पवन के द्वारा किए गए इस ट्विटर वार का जवाब देते हुए बाबुल सुप्रीयो ने कहा है की उन्होंने अपने ट्विटर एक्स पर क्या लिखा है वह पहले विस्तार से पढ़ लें, उन्होंने उन पोस्टरों का सत्यापन नही किया, पर उन पोस्टरों मे बंगाली महिलाओं बंगाली सभ्यता को ठेस पहुँचाने का कार्य किया गया है, उन्होने अपने मैसेज मे यह भी लिखा की अगर इस वायरल पोस्टर मे थोड़ी भी सत्यता है तो वह इसके विरोध मे हैं, बाबुल ने कहा उनके मैसेज के कई दिनों के बाद अचानक से पवन को कैसे उनके मैसेज का ख्याल आ गया की वह उस मैसेज को लेकर अपनी विरोधिता जताने लगे.

पवन द्वारा बाबुल पर किए गए ट्विटर वार और खुली चेतावनी का करारा जवाब देते हुए बाबुल ने पवन को धर्ती पर रहने की बात कही साथ मे उन्होने उन्हें ज्यादा नही उड़ने की भी धमकी दे डाली और यह भी कहा की अब मुद्दा क्या है समझ गए हो ना भाई, आपसे कोई पर्स्नल दोस्ती या दुश्मनी तो नही है मेरी है के नही, इसके बाद बाबुल ने एक चैनल मे चल रहे पवन के इंटरव्यू का विडिओ भी शेयर किया है, बाबुल के इस जवाब के बाद फिलहाल पवन के तरफ से अभी तक कोई भी टिपणी सामने नही आई है, पर जिस तरह ट्विटर एक्स हेंडल पर दोनों सिंगरों के बिच चल रहा वार पर वार क्या रंग लाएगा और किस हदतक जायेगा इसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *