रांची : झारखंड के धनबाद और चतरा में भाजपा उम्मीदवार को लेकर खुसूर-फुसूर शुरू हो गई है। भाजपा के एक नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि धनबाद और चतरा के प्रत्याशी को लेकर विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं, कहीं ऐसा न हो कि हाई कमान को प्रत्याशी बदलना पड़े। जिस तरह से स्थानीय नेता और कार्यकर्त्ता नाखुश हैं, उसे देखते हुये धनबाद और चतरा में प्रत्याशी बदले जा सकते हैं।
दुमका में टिकट कटने से सुनील सोरेन नाराज चल रहे हैं। भाजपा ने धनबाद से ढुल्लू महतो एवं चतरा से कालीचरण को टिकट दिया गया है। इस मसले पर पूछे जाने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से कहा कि चुनाव के वक्त हर कोई चुनाव लड़ना चाहता है, जिसे टिकट नहीं मिलता, वह नाराज होते रहता है। इस तरह की बातें चुनाव के समय होते रहती है। पार्टी का मकसद साफ है कि जिन्हें चुनाव में टिकट मिला है, उनकी जीत कैसे सुनिश्चित की जाये, इसपर फोकस होना जरूरी है।
NEWS ANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट….