धनबाद(DHANBAD)निरसा। आज पूरा विश्व राम मैं हो गया है जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है उसी के तहत निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने पांडरा मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में भगवान श्रीराम की तस्वीर रखकर पूजा पाठ की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन इतना शुभ है कि हम अपने आप को रोक नही पाए और निर्माणधीन भाजपा कार्यालय में पूजा अर्चना किया है। जब पूरा देश राममय हो गया है ऐसे में अपने आप को रोक पाना असंभव हो रहा था।
अपर्णा सेनगुप्ता,निरसा विधायक
पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण होगा। साथ ही अयोध्या से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को देखने के लिए लाइव प्रसारण की व्यवस्था किया गया है। विधायक के साथ-साथ उनके घर परिवार के सदस्य एवं उनके शुभचिंतक उपस्थित हैं और राम की धुन में सभी रामें नजर आए।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…
