आतंकवादी: गैंगस्टर एवं उसके गुर्गों को NIA ने गुरुवार को तीखी चोट दी है। कई गैंगस्टरों के ठिकानों पर एक साथ ताबड़तोड़ रेड की गई है।

यह रेड दिल्ली, यूपी, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान सहित करीब 31 जगहों पर की गई। छापेमारी में दो पिस्टल, दो मैगजीन, विस्फोटक साम्रगी एवं करीब साढ़े चार लाख रुपये कैश मिले।
कुछ दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गये है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बड़े नेटवर्क को तोड़ने के लिहाज से NIA यह छापामारी कर रही है। NIA को कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
News ANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट..