बाघमारा(BAGHMARA) बिहार कोलियरी कामगार यूनियन मधुबन कोल वाशरी शाखा की 17 सूत्री मांगों को लेकर युनियन एवं मधुबन कोल वाशरी प्रबंधन के बीच वाशरी के सभागार में समझौता वार्ता संपन्न हुयी.
समझौता वार्ता में प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी पी कुमार, कार्मिक प्रबंधक अजय सिंह यादव, टेकलाल महतो, एवं बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की ओर से सीटू के केंद्रीय सचिव जेके झा, ब्लॉक टू क्षेत्रीय सचिव नकुल महतो, कपिट पांडेय, मधुवन कोल वाशरी शाखा अध्यक्ष सीताराम कर्मकार,सचिव धनंजय महतो, मनोज सेन,दौलत महतो, धनेश्वर महतो, देवानंद राजभर,रति लाल महतो,कस्टू मुंडा,शंकर दास,सरजु सिंह, सरोज मेहता,परमेश्वर मांझी,
बुधन माँझी, शिव प्रसाद महतो, लालू यादव, विश्वनाथ महतो, राजु महली, शामिल थें. वार्ता में कहा गया कि सभी मजदूरों को समय पर प्रमोशन देने, रिटायर होने वाले कर्मियों को ससमय सभी बकाया भुगतान करने,लोडिंग के रास्ते से हीरक सड़क तक लाईट की व्यवस्था करने, मधुबन कोल वाशरी के अधीन ए टाइप बी टाइप क्वार्टर जो अभाव है उसे दुर करने,लाल बंगला माटीगढ के बी टाईप क्वार्टर का विवरण उपलब्ध कराने, 2022 से 23 एवं 2023 से 24 तक का बजट एवं किन किन ठेकेदारों को ठेका कार्य दिया
उसका विवरण देने, स्थानीय ठेकेदारों को कार्य देने में प्राथमिकता देने, ठेका मजदूरों को गेट पास उपलब्ध कराने आदि पर जोर दिया गया. वाशरी प्रबंधन ने शीघ्र सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेन्द्र की रिपोर्ट…