सिंदरी(SINDRI): हर्ल सिंदरी खाद कारखाना में अमोनिया सहित अन्य केमिकल पदार्थ के लीकेज होने पर कार्यरत मजदूरों को सुरक्षित बचाने को लेकर जिला प्रशासन की उपस्थिति में 9 बटालियन एनडीआरएफ की टीम द्वारा मेडिकल किया।
इसमें अग्निशमन विभाग की टीम भी शामिल थी मॉक ड्रिल में जिला आपदा पदाधिकारी अपर समाहर्ता नंद किशोर गुप्ता और जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार झा मौजूद थे श्री गुप्ता ने बताया कि रसायन से होने वाले आपदाओं पर नियंत्रण के लिए यह कार्यक्रम चलाया गया।
रांची से आयी एनडीआरएफ की टीम का नेतृत्व कर रहे जितेश कुमार ने बताया कि बिहार और झारखंड में यह टीम राष्ट्रीय आपदा में कार्य कर रही है टीम द्वारा मॉक ड्रिल कर तीन श्रमिकों को अमोनिया लीकेज से सुरक्षित निकालकर दिखाया।
सबसे पहले अग्निशमन विभाग की टीम ने फायर ऑफिसर सुमित सिंह चौहान और सहायक फायर ऑफिसर मोहम्मद फरीद की उपस्थिति में लिखित से दूर घायल दो श्रमिकों को प्रेस क्यों किया मौके पर हर्ल सिंदरी हेड सुरेश प्रमाणिक, टेक्निकल हेड गौतम मांझी फैक्ट्री प्रबंधन एचआर हेड संत सिंह ,हर्ल सीएसओ कर्नल मिश्रा सुरक्षा पदाधिकारी अरुण उदगता आदि उपस्थित थे।
News ANP के लिए अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट….