NDA FORMULA:भाजपा -आजसू में सीट शेयरिग का गणित सुलझा! पढ़िए किन -किन सीटों पर केला छाप का रहेगा दावा..

NDA FORMULA:भाजपा -आजसू में सीट शेयरिग का गणित सुलझा! पढ़िए किन -किन सीटों पर केला छाप का रहेगा दावा..

रांची (RANCHI):झारखण्ड विधानसभा चुनाव की तारीख आहिस्ते -आहिस्ते नजदीक आ रही है. दल -बदल, टिका -टिप्पणी और तोहमतों का खेल तो बदस्तूर जारी है और जब तक वोट न पड़ जाए, ये जारी ही रहेगी. टिकट को लेकर दावेदारी तो उम्मीदवार जता रहें है,

हालांकि, अभी मारामारी और मान -मनोवल का दौर शुरू नहीं हुआ, शायद सबकुछ फाइनल होने के बाद शुरू होगा.विधानसभा चुनाव में एनडीए और इंडिया के बीच घमासान होना है. सियासी बिसात पर दोनों अपनी -अपनी चाल चलने के लिए मोहरे बिछाना शुरू कर दिया है. अभी चुनाव के दरमियान कई ऐसे मोड़ आयेंगे और कई ऐसी उठा -पटक की घटनाएं भी होगी, जो कुछ खट्टी और कुछ मीठी होगी.

अभी एक खबर ये है कि झारखण्ड में एनडीए की मुख्य सहयोगी आजसू से भाजपा की सीट बंटवारे की बात बन गई है . इसकी बाते तो पहले से ही हो रही थी कि इसबार आजसू और भाजपा अकेले इस चुनावी समर में कूदने की गलती पिछली बार की तरह नहीं करेगी, क्योकि इस बात की समझ आ गई है कि आखिर पिछली बार सत्ता कैसे सपना बन गया था .थोड़ी बहुत खटपट को दरकिनार करके साथ चलने में ही भलाई है.

अंदरखाने से खबर है कि आजसू और भाजपा के बीच सीट बाँटवारे का मसला खत्म हो गया है. बस ऐलान ही बाकी रह गई है, वैसे भी झारखण्ड चुनाव के सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हेमंत शर्मा विस्वा भी पहले कह चुके थे की सीट को लेकर बात तक़रीबन फाइनल हो गई, एक -दो सीट पर ही थोड़ी बहुत अड़चन है. अक्टूबर के पहले हफ्ते में इसकी घोषणा हो जाएगी. अब जो खबर भीतर से सुनाई पड़ रही है, इसकी माने तो जो दो सीट हुसैनाबाद और चन्दनक्यारी को लेकर उलझने थी, वो सुलझ गई है. दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में बात बनी.ये दोनों सीट पर भाजपा चुनाव लड़ेगी. हुसैनबाद से कमलेश सिंह और चन्दनक्यारी से नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी के चुनाव लड़ने की खबर है.बताया जा रहा है कि आजसू 10 सीट पर झारखण्ड विधानसभा चुनाव लड़ेगी, जिसमे माना जा रहा है कि पाकुड़, सिल्ली, ईचागढ़, गोमिया, रामगढ़, डुमरी, लोहरदगा, बड़कगांव, जुगलसाई और टुंडी विधानसभा सीट पर केला छाप के उम्मीदवार मैदान में होंगे. जिसे लेकर सहमति बन गई है.

झारखण्ड विधानसभा चुनाव की इस दहलीज पर भाजपा, आजसू के साथ जेडीयू के साथ भी सीट शेयरिग की बात कहीं जा रही है. राजा पीटर भी जेडीयू के साथ फिर जुड़ गए है, तमाड़ सीट पर वह चुनाव लड़ने के फिराक में हैं. वही सरयू राय पहले ही तीर के साथ आ गए थे. उनका जमशेदपुर पूर्वी से टिकट तय ही माना जा रहा है.अंतिम तौर पर देखना यही दिलचस्प होगा कि 81 विधानसभा सीट में से राजग गठबंधन के तहत किस दल को कितना सीट मिलता है.क्योंकि सीट बंटवारा ही चुनाव की देहरी पर सबसे बड़ी किचकिच हैं. जिसकी पेंच को सुलझाना जरुरी बन जता हैं.

उधर इंडिया गठबंधन में भी नजरें इस बात पर बनी रहेगी कि जेएमएम और कांग्रेस कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी.अगर चुनाव की बात करें और सच माने तो झारखण्ड में इस बार के विधानसभा चुनाव में बहुत हद तक बहुत कुछ बदला -बदला होगा, जो चेहरे कभी बीजेपी के लिए बागी थे आज कमल फूल लेकर खड़े हैं. वही पिछला चुनाव भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की कमान में लड़ा था. आज मैदान में उनके नाम का सन्नाटा हैं.

भाजपा पिछली बार की तुलना में इसबार भारी -भरकम तो जरूर दिखाई पड़ रही है.लेकिन, ये कितना असरकारी होगी, ये तो वोट के बाद पता चलेगा. उधर सत्तासीन इंडिया गठबंधन की प्रमुख दल जेएमएम और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरी ताकत अपनी सत्ता को बचाने के लिए लगा दिया हैं. तरह -तरह की बाते और तोहमते मढ रहें हैं.ये तो तय माना जा रहा है कि घमासान तो भीषण होगा, जहां सत्ता की खातिर एक रण होगा, जिसमे कश्मकश तो भाजपा और जेएमएम में ही होगी और इसका फैसला झारखण्ड का आवाम करेगा.

NEWS ANP के लिए रांची से शिवपूजन सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *