Navratri 2024: धरती चीर बाहर निकला मां का मुखड़ा,’ भक्तों की सभी मुरादे पूरी करती मां…

Navratri 2024: धरती चीर बाहर निकला मां का मुखड़ा,’ भक्तों की सभी मुरादे  पूरी करती मां…

गोरखपुर(Gorakhpur): शारदीय नवरात्रि का आज तीसरा दिन है। मां दुर्गा में लोगों की अपार आस्था देखने को मिल रही है। मंदिरो में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी क्रम में सीएम सिटी गोरखपुर के गोलघर में स्थित मां काली का मंदिर लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है।

यह है मान्यता

मुख्य पुजारी कहते हैं यहां मां स्वयं प्रकट हुई हैं। सैकड़ों वर्ष पूर्व यह स्थान घने जंगलों से आच्छादित था। पुर्दीलपुर गांव की यह कुल देवी थीं। लोगों की इनमे गहरी आस्था थी। इसी बीच एक दिन लोगों ने देखा कि मां का मुखड़ा धरती चीर कर बाहर निकला है। तभी से यहां विशेष पूजा अर्चना शुरू हो गई।

बहुत सिद्ध मंदिर है

मुख्य पुजारी बताते हैं कि मां का यह मंदिर बहुत सिद्ध है। भक्तों की सभी मुरादे मां पूरी करती हैं।

दूर दूर से आते हैं श्रद्धालु

मुख्य पुजारी कहते हैं कि यहां सिर्फ गोरखपुर के लोग ही नहीं बल्कि महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर जैसे आस पास के जिलों के अलावा बिहार और नेपाल से भी श्रद्धालु आते हैं।

नवरात्रि में होती है भारी भीड़

मुख्य पुजारी कहते हैं यहां पूरे साल भक्तों का आना जाना लगा रहता है लेकिन चैत्र और शारदीय नवरात्रि में भक्तों की भारी भीड़ रहती है। इस समय श्रद्धालुओ की भारी भीड़ हैं।

NEWSANP के लिए गोरखपुर से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *