जामताड़ा(JAMTADA): जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने की है।
इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद, कम्युनिस्ट दलों के नेताओं ने भाग लिया। जिसमें सांसद से निलंबित सांसदों के समर्थन में नारेबाजी की गई । वहीं 2024 लोकसभा चुनाव में गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने को लेकर जम कर भाषणबाजी हुआ।
हरिमोहन मिश्रा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष
जामताड़ा के पुराना कोर्ट परिसर में इंडिया गठबंधन की बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के नीति और नीयत पर जहां प्रहार किया है । वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से रवि दुबे ने केंद्र के दमनकारी नीति के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया है ।
रवि दुबे, झामुमो
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सुजीत सेन ने महंगाई, बेरोजगारी और सुरक्षा जैसे मुद्दे को लेकर जमकर भड़ास
निकाली..
सुजीत सिन्हा, महासचिव, कामरेड
धरना सभा को राजद के दिनेश यादव, जनता दल यूनाइटेड के डी के राय सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया।
NEWS ANP के लिए जामताड़ा से R.P.सिंह की रिपोर्ट..