धनबाद (DHANBAD): मारवाड़ी विकास ट्रस्ट जिले में एक रिजॉर्ट का निर्माण कर रही है जिसका लाभ समाज के हर वर्ग उठा पाएंगे. आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मुकीम ने बताया कि रिजॉर्ट का बजट करीब 35 करोड है. वर्तमान में ट्रस्ट के कुल 547 सदस्य हैं और ट्रस्ट आर्थिक रूप से मजबूत बन सके इसके लिए सदस्यता करीब एक हजार करने का लक्ष्य है.
फाउंडर ट्रस्टी की दान राशि 3 लाख है पर इसमें थोड़ी छूट देते हुए मानसून ऑफर की शुरुआत की गई है जिसमें महिला सदस्य के लिए 50 प्रतिशत की छूट के साथ डेढ़ लाख और पुरुष सदस्य को 33 प्रतिशत की छूट देते हुए दान राशि 2 लाख
तय किया गया है. यह मानसून ऑफर 1 जून से 10 जून तक के लिए है.
उन्होंने बताया कि 135 डीसमील में बन रहे रिजॉर्ट निर्माण का कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है. अभीतक फाउंडेशन निर्माण कार्य 50 प्रतिशत से ज्यादा हो चुका है.
अगले दो सालों में कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य है. जिसमें 100 एसी कमरे होंगे. दस हजार स्कवायर फिट में पिलर लेस बेंक्वेट हॉल बनेगा. पार्किंग, लोन, मंदिर, जिम, स्विमिंग पुल जैसे कई सुविधाओं से सुसज्जित होगा. उद्देश्य समाज के हरेक तबके को न्यूनतम दर पर शादी विवाह जैसे प्रयोजनों के लिए यह रिजॉर्ट उपलब्ध कराना है. ताकि सभी का रिजॉर्ट में अपने सभी तरह के फंशन को करने की इच्छा को पूरा कर सके.
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश गोप की रिपोर्ट…
