धनबाद(DHANBAD): सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर लोकसभा चुनाव हेतु संकल्प पत्र सुझाव एवं विकास भारत मोदी की गारंटी रथ को रवाना किया.
मौके पर सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने बताया कि यह रथ गांव-गांव में भ्रमण करेगी। जहां वाहन में लगे LED के माध्यम से लोगों को केंद्र के योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी.साथ ही जिले के लोगों से संकल्प पत्र के लिए सुझाव लेंगे उन्होंने लोगों से संकल्प पत्र में अपने सुझाव को प्रधानमंत्री तक भेजने की अपील की वही 909 0902024 पर मिस कॉल करने को कहा.
वहीं उन्होने कहा की पीएम मोदी का संकल्प है की 2047 जब भारत अपना आजादी का 100वां वर्षगांठ मनाएगा उस समय भारत विकसित देश के रूप में जाना जाएगा।वहीं सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए जनता की शक्ति की आवश्यकता है और भारतीय जनता पार्टी के हाथों में ही यह देश सुरक्षित है।
वही इस दौरान कार्यक्रम मे भाजपा जिलाध्यक्ष श्रावण राय सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट….
