धनबाद(DHANBAD): धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने हाउसिंग कॉलोनी स्थित दादा दादी पार्क के सामने भाजपा चुनावी कार्यालय में रविवार को धनबाद विधानसभा के NDA प्रत्याशी राज सिन्हा के पक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. और मतदाताओं से भारी मतों से राज सिन्हा को विजयी दिलाने की अपील की…
उन्होंने बताया कि धनबाद के सभी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी भारी मतों से जीत रहें है उन्होंने कहां की संगठन द्वारा हमें स्टार प्रचारक बनाया गया है. इसके लिए भाजपा संगठन को धन्यवाद देते है और कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा की धनबाद क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार ही नहीं मिल रहा था.फिर हमने कहा था नहीं मिल रहा तो हमसे ले लीजिए.
परिवारबाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे बड़े भाई जो भाजपा के उम्मीदवार बनाया गया है. वह बाघमारा की जनता की दिल में रहते है. उन लोगों की ही चाहत थी शत्रुघ्न महतो विधायक का चुनाव लड़े. वह 5 वर्षों से क्षेत्र में दुख सुख में लोगों के साथ रहे और उन्होंने झारखंड सरकार से बोला की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जो कह रहे हैं सेंट्रल का पैसा कहा है… सेंट्रल पैसा देने के लिए तैयार है, बशर्ते काम करके दिखाइए.. चोरी करने के लिए केंद्रीय पैसा नहीं देगी.
टुंडी और सिंदरी ,झरिया और निरसा के बारे में कहा कि हमारे प्रत्याशी वहां भी भारी मतों से जीत रहें है..
NEWSANP के लिए विवेक और रागिनी के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट.