गिरिडीह- गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो ने रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से नई दिल्ली में मिलकर धनबाद- रांची पैसेंजर ट्रेन, धनबाद- हटिया गरबेटा पैसेंजर ट्रेन व धनबाद- चंद्रपुरा मुरी पैसेंजर ट्रेन का पुनः परिचालन करने की मांग की है। उन्होंने रेल मंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया की 15 जून 2017 तक इन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होता था।
साथ ही रेल मंत्री को इस बात स्मरण कराया कि 19 फरवरी 2019 से धनबाद चंद्रपुरा रेल मार्ग का पुनः परिचालन शुरू कर दिया गया है। इसको देखते हुए 5333/53336 धनबाद- रांची पैसेंजर ट्रेन ,53337/53338 धनबाद -हटिया गरबेटा पैसेंजर ट्रेन व 53339/53340 धनबाद -चंद्रपुरा मुरी पैसेंजर ट्रेन का धनबाद चंद्रपुरा रेल मार्ग पर पुनः परिचालन किए जाने की जरूरत है।
यह पैसेंजर ट्रेन धनबाद चंद्रपुरा रेल मार्ग की जीवन रेखा कही जाती है। इस पैसेंजर ट्रेन के परिचालन होने से आम जन विशेष कर विद्यार्थियों , श्रमिकों व ग्रामीणों को व्यापक रूप से राहत मिलेगी। मौजूदा समय में इन लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।हाट – बाजारों पर भी लोग लोग पैसेंजर ट्रेन पर ही निर्भर हैं। इस पर रेल मंत्री ने शीघ्र समुचित कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया।
NEWS ANP के लिए गिरिडीह से विनोद सिंह की रिपोर्ट….