धनबाद(DHANBAD)कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से इनकम टैक्स की रेड में अब तक मिले 300 करोड नकद वा संपत्ति बरामदगी के मामले में भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है और जहां पूरे राज्य में भाजपा के नेताओं ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है वही धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा ने अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले में आईटी और ईडी द्वारा प्राथमिक की दर्ज कर कांग्रेस सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग की है
विधायक राज सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का भ्रष्टाचार का पुराना रिकॉर्ड रहा है और वह भ्रष्टाचार की पोशक और संरक्षक रही है …कांग्रेसी सांसद और विधायक भ्रष्टाचार में अखंड डूबे हुए हैं आज हालात यह है कि कांग्रेस की विधायक और सांसद अपने पार्टी के सबसे बड़े नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं..
इसके पहले नेशनल हेराल्ड केस मामले में 750 करोड रुपए की संपत्ति ED ने जप्त की थी इस मामले में सोनिया और राहुल गांधी फिलहाल जमानत पर है.. वही झारखंड में भी कांग्रेस और JMM की गठबंधन वाली सरकार में जमकर लूट हुई है खनन घोटाला रूप से लेकर तमाम तरह के भ्रष्टाचार किए गए हैं यहां भी ED की जांच चल रही है लेकिन सीएम हेमंत सोरेन ED के सामने पेश होने से कतरा रहे हैं ..भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धीरज साहू झारखंड से ही कांग्रेस के राज्यसभा सांसद चुने गये हैं ऐसे में उनके द्वारा राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त करने की संभावना भी दिखती है
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो पैसा उड़ीसा में धीरज साहू के प्रतिष्ठान से बरामद किए गए हैं यह छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव में इस्तेमाल से बचे हुए पैसे हैं हो सकते है.. जिसका इस्तेमाल आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव में झारखंड में होना था ..
धीरज साहू के ठिकानों से इतना पैसा बरामद होने के बाद भी कांग्रेसी बहाना बना रहे हैं उन्हें जरा भी शर्मिंदगी महसूस नहीं हो रही है
विधायक राज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने नेताओ द्वारा भ्रष्टाचार से कमाई गई पैसों को चुनाव में इस्तेमाल करने ,राजनीतिक समीकरण बदलने, और वोट के लिए नोट का खर्च करने की तैयारी कर रही थी ..कांग्रेसियों ने जमीन आकाश और पाताल सभी जगह घोटाला किए हैं ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कहना कि एक-एक पाई का हिसाब लेंगे और वो आर्थिक तंत्र पर चोट कर भी रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी जी ने भ्रष्टाचार से कमाए गए जनता के पाई पाई पैसे के लौटने की गारंटी ले रखी है ..
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि महादेव एप के जरिए कांग्रेस के छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल बघेल ने भी सत्ता में खूब पैसा कमाया है उन्होंने युवाओं को सट्टा खिलाकर उनके कैरियर बर्बाद किया है ..विधायक राज ने कहा कि कांग्रेस सांसद धीरज साहू पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा की ओर से वे 10 दिसंबर को धनबाद शहर में जुलूस निकालने वाले थे लेकिन अब वह उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए यह कार्यक्रम 11 दिसंबर को करेंगे.. जिला परिषद मैदान से भाजपा की जुलूस रणधीर वर्मा चौक पहुंचेगी ..जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस और झामुमो पर कार्रवाई की मांग को लेकर वे लोग प्रदर्शन करेंगे और ईडी से इस पूरे मामले की जांच की मांग करेंगे…
NEWS ANP के लिए नितेश के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…