धनबाद/गिरिडीह : 22 जनवरी को अयोध्या धाम में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा विधायक राज सिन्हा संघ एवं विहिप कार्यकर्ताओं के साथ धनबाद के बरवाअड्डा बाजार समिति पहुंचे जहां व्यवसाईयों के साथ मिलकर बाजार समिति में मौजूद राम भक्तों के बीच अयोध्या से आई पूजित अक्षत एवं निमंत्रण पत्र का वितरण किया एवं राम भक्तों से 22 जनवरी को अपने आसपास के मंदिरों में साफ सफाई करने पूजा पाठ के साथ-साथ अयोध्या के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने के साथ-साथ हर घर में दिवाली मनाने का आग्रह किया।
वही मीडिया से बात करते हुए राज सिन्हा एवं अन्य लोगों ने बताया कि 500 साल के बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं इस भव्य प्राण प्रतिष्ठा की वजह से पूरे विश्व में दिवाली मनाई जा रही है ।
जहां भी राम भक्त मौजूद हैं वह अपने घरों में 22 तारीख को दीपावली मनाएंगे और आसपास के मंदिरों में पूजा पाठ एवं प्रार्थना कार्यक्रम में शिरकत करेंगे यही उनसे आग्रह करने के लिए अयोध्या से आई पूजित अक्षत एवं निमंत्रण पत्र का वितरण किया जा रहा है।
इधर अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होनेवाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गिरीडीह में घर-घर शिवपुरी,लखारी,श्री कृष्णा नगर,शक्तिनगर,राजदूत शो रूम के पास लोगो के घर अक्षत,और निमंत्रण पत्र दिया गया।
मुख्यरूप से इंजीनियर बिनय सिंह,सुनीत कुमार सिंह,प्रकाश सेठ जी,मुकेश रंजन सिंह जी,भाई रविन्द्र जी,चंद्रवंसी जी,श्रीमती पूनम वर्णवाल जी,संजीव,गोविंदा,कुंदन एवं बहुत भारी संख्या में लोगों का सहयोग रहा है..
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश गोप के साथ गिरिडीह से अजय चौरसिया कि रिपोर्ट ..
