JCBS द्वारा PM मोदी को समर्पित ज्ञापन,सांसद PN सिंह को सौंप कर,धनबाद के विकराल समस्या पर ध्यान देने की रखी मांग…..

धनबाद(DHANBAD)बुधवार को झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में आगामी 01 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित ज्ञापन धनबाद के स्थानीय सांसद पशुपति नाथ सिंह को सौंपा , जिसमें झरिया कोलफील्ड की विकराल समस्या, धनबाद में एयरपोर्ट की मांग, धनबाद रेल मंडल से जुड़ी नई ट्रेन की मांग के साथ – साथ वर्तमान में यात्रियों को गंगा दामोदर में हो रही परेशानी के संदर्भ में अवगत कराया।

विगत 100 वर्षों से भूमिगत कोयले में अग्नि एवं लगातार हो रहे भुधासन से क्षेत्र के तीन से अधिक विधानसभा के 10 लाख से अधिक आबादी बुरी तरीके से प्रभावित है और नागरिक सुविधा के अभाव जैसे पानी बिजली सड़क एवं भयावक पर्यावरण प्रदूषण का डांस खेल रही है झरिया गोलांचल में विद्युत 16 वर्षों से अग्नि प्रभावित एवं भूमिका क्षेत्र से पुनर्वास हेतु झरिया पुनर्वास विकास पदाधिकार के गठन के पश्चात नागरिक एवं यातायात सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार विभिन्न क्षेत्र बैलगाड़ी टाउनशिप में मात्र 3000 गैर परिवारों के ही विस्थापन हुआ जबकि अग्नि प्रभावित क्षेत्र से अधिक परिवार निवास करते.

धनबाद जिले में न सिर्फ बड़े संस्थानों की भरमार है बल्कि धनबाद के पास धार्मिक पर्यटन हेतु तोपचांची से नजर आने वाला जैन धर्मावलंबियों के सबसे बड़े धार्मिक स्थल “श्री सम्मेद शिखर जी” पारसनाथ पहाड़ के दक्षिण स्थित तोपचांची में विकास की अपार संभावनाएँ तलाश रहा है। तोपचांची के उत्तरोत्तर विकास में शिखर जी के लिए रोपवे, पहाड़ में टनल, श्री सम्मेद शिखर जी हेतु पहाड़ी रास्ता तथा तोपचांची में अन्य पर्यटन सुविधाओं जैसे होटल, लाज, धर्मशाला, टाउनशिप के निर्माण से इस क्षेत्र का तीव्र विकास हो सकता है।

इससे ना सिर्फ यहाँ के युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा, अपितु पर्यटन के अन्य प्रकल्पों में भी भारी वृद्धि होगी अपितु उग्रवाद भी समाप्त हो जाएगा।NH-19 के दिल्ली रोड की तरफ उड़ान के तहत एयरपोर्ट के निर्माण से इस सम्पूर्ण क्षेत्र को विकसित किया जा सकेगा. यह भागीरथी प्रयास केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा ही हो सकता है.
धनबाद जिले की बड़ी आबादी, बड़े संस्थान, जैन धर्मावलम्बियों के सबसे बड़े स्थल के नजदीक होना, सबसे अधिक राजस्व देने वाला धनबाद रेल मंडल, राष्ट्रीय महत्व के संस्थान, धार्मिक पर्यटक, आईआईटी एवं BIT, Sindri के छात्र – छात्राएं, बड़ी कंपनियां, बाहरी निवेशक, अस्पतालों में उच्चस्तरीय डॉक्टर्स, कॉलेज Faculty, मरीजों की बड़ी संख्या इसे सफल कर सकती है।

वही धनबाद रेल मंडल माल ढुलाई में देश के सबसे अधिक राजस्व देने वाले मण्डल में से एक है, सवारी गाड़ियां के मामले में भी धनबाद स्टेशन एक प्रमुख स्थान रखता रहा है, लेकिन विगत दो दशकों में धनबाद से नई ट्रेनों की संख्या लगातार घाट रही है, ना तो नई ट्रेनें बढ़ रही है अपितु पुरानी ट्रेनों के रास्ते को भी बदलने से धनबाद से ट्रेनों की संख्या में कमी आई है। इसका ताजातरीन उदाहरण है,


1) 1980 से चल रही 13329/13330 गंगा दामोदर एक्स्प्रेस की रेक को पटना पहुँचने के पश्चात दुमका 13333/34 दुमका-पटना एक्सप्रेस के लिए रवाना कर दी जाती है, जिससे इसके वापस पटना पहुँचने में देर हो जा रही है, धनबाद से बिहार की राजधानी पटना को को जोड़ने वाली रात्री 11.30 बजे खुलने वाली 22 कोच की ट्रेन बगैर सफाई के पटना से लगभग रोजाना 2-4 घंटे देरी से खुल रही है, जिससे रोजाना हजारों यात्रियों को महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों के साथ पटना स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है। हमारा आग्रह है इस पर उचित निर्णय लिया जाए।

2) धनबाद से नई दिल्ली, धनबाद से मुंबई, धनबाद से बैंगलुरु की ट्रेन की मांग 2 दशकों से अधिक पुरानी है। लगभग प्रत्येक वर्ष इस क्षेत्र के मण्डल से नई ट्रेन चलाने हेतु सुझाव भी भेजे जाते हैं, इसके बावजूद देश की कोयला राजधानी और सबसे अधिक कमाऊ मण्डल को अभी तक ट्रेन नहीं मिली है, हमारा आग्रह है कि इस पर उचित निर्णय लेते हुए नई ट्रेन की घोषणा की जाए।

3) आपके नेत्रत्व में रेलवे में सुविधा बढ़ी है और वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के साथ- साथ देश आज बुलेट ट्रेन की ओर बढ़ रहा है, जल्द ही बुलेट ट्रेन भी चलने जा रही है, लेकिन धनबाद स्टेशन अभी तक वनडे भारत की बाट जोह रहा है, हमारी मांग है कि धनबाद से वाराणसी एवं अयोध्या जैसे धार्मिक स्थलों के लिए वनडे भारत ट्रेन चलाई जाए, जिससे नया सिर्फ यहाँ के यात्रियों को अपितु उन क्षेत्रों को धार्मिक पर्यटन का लाभ भी मिलेगा।


हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप जैसे ऊर्जावान, तेजस्वी और सकारात्मक सोच से ना सिर्फ धनबाद जिले अपितु आस-पास के क्षेत्रों को भरपूर लाभ मिल सकेगा। पुनः आपका तमाम धनबादवासियों की तरफ से अभिनंदन और जोहार।


प्रतिनिधिमंडल में उपेन्द्र गुप्ता,शिवचरण शर्मा,आर के सिन्हा, विकास अग्रवाल, देवेश बोल,अजय वर्मा एवं उदय तिवारी उपस्थित थे…

NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *