धनबाद बाघमारा। बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बरोरा और बलॉक टु एरिया के पदाधिकारियों की बैठक डुमरा अतिथि भवन में हुई।
बैठक की अध्यक्षता बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय सचिव कामरेड जे के झा ने की। बैठक में केन्द्रीय कमिटी द्वारा दी गई निर्देशानुसार निम्न कार्यक्रम की घोषणा की गई है। केंद्र सरकार के मजदूर, किसान विरोधी निर्णय के खिलाप 10, फरवरी 24 को महाप्रबंधक बरोरा और बलॉक ll
एरिया कार्यालय के मुख्य द्वार में प्रदर्शन के साथ साथ मांग पत्र देने, 12,फरवरी,2024 को गोपिनाथपुर कोलियरी में आयोजित एम, ओ,डी के खिलाफ़ बी सी के यू द्वारा प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता भाग ले। उक्त सभा में सीटू के महामंत्री कामरेड तापन सेन, कोल फेडरेशन के महामंत्री कामरेड डी डी रामनंदन,और बी सी के यू के महामंत्री कामरेड अरूप चटर्जी मुख्य रूप से उपस्थित हो रहे हैं।
दिनांक 14, फरवरी 2024 को न्यू मधुबन कोल वाशरी गेट में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन । 16, फरवरी20 24 को संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा आहूत बंदी को सफल करना। बैठक को संबोधित करते हुये यूनियन के केंद्रीय सचिव कामरेड जे के झा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मजदूर,किसान विरोधी नीतियों के खिलाप बी सी के यू प्रारम्भ से ही आंदोलन करती आ रही है। आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में नकुल महतो,देबनानंद राजभर, प्रताप कुमार वर्णवाल,आशीष रॉय, अनिल बाउरी सुरेश महतो,धनंजय महतो,सीताराम कर्मकार,मनोज सेन,दिलीप नोनिया, रंजीत कुमार, रामकृपाल पासी,भुनेस्वर राबिदास,उज्ज्वल कुमार, रबी कुमार महतो,राजेन्द्र प्रसाद रजक, जगमोहन महतो आदि उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धरमेन्द्र सिंह की रिपोर्ट..
