मयूर शेखर झा ने SNMMCH अस्पताल पहुंच महिला मरीज़ की आर्थिक मदद ,सफाईकर्मियों का भी दर्द जाना..

धनबाद:(DHANBAD) बेहतर झारखण्ड संस्था के संस्थापक मयूर शेखर झा ने आज धनबाद के SNMMCH अस्पताल पहुंच प्रसव मरीज़ सलमा देवी से मुलाकात कर उन्हें आर्थिक सहयोग दिया, आपको बताते चलें की कल गर्भवती महिला सलमा देवी प्रसव पीड़ा से तरफ रहीं थीं उन्हें प्रसुति विभाग में बेंड नहीं मिलने के कारणों से वार्ड के बाहर ही बच्चे को जन्म दिया। परिजनों ने बताया कि धनबाद निवासी सलमा को परिजन धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आए थे। यहां स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में काफी भीड़ थी। प्रसव महिलाओं ने दिखाई संवेदनशीलता
सलमा को प्रसव पीड़ा से तड़पता देख वहां मौजूद दूसरी मरीजों के साथ आई महिलाओं ने संवेदना दिखाई। फर्श पर पड़ी गर्भवती के चारों ओर कपड़े का घेरा बनाकर पर्दा किया। इसके अंदर गर्भवती ने बच्चे को जन्म दिया। तब तक डॉक्टर और नर्स भी बाहर आ गई और मां-बच्चे को प्रसव कक्ष में ले गई।

कक्ष में दूसरी महिलाओं का प्रसव कराया जा रहा था। सलमा को बाहर बैठाया गया था। इसी दौरान उसे तेज
दर्द होने लगा। इससे पहले की परिजन कुछ कर पाते, गर्भवती ने बरामदे पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। इस घटना से वहां हो हल्ला होने लगा। तक डॉक्टर व नर्स बाहर आई और प्रसूता को उसके बच्चे के साथ अंदर ले जाया गया। प्रसूता और नवजात दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। इस मामले में परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है।

वहीं आज मयूर शेखर झा ने सलमा देवी से अस्पताल पहुंच मरीज़ से मिले और आर्थिक सहयोग किया। और अपने निजी वाहनों से महिला को घर पहुंचाने में मदद किया।जिसके बाद मयूर शेखर झा ने इस लापरवाही पर अस्पताल प्रबंधन पर जोरदार बरसे और कड़ी निन्दा करते हुए, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए।
जिसके बाद उन्होंने अस्पताल के सफाईकर्मियों से मुलाकात कर वेतन सहित उनकी सभी समस्याओं को जाना और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर उनके टीम से कुमार संभव, वैभव सिंह, सूरज कुमार, याजुद्दीन अंसारी, मकसूद अंसारी, निर्मल, जितेन्द्र, अफरिदी सहित सदस्य मौजूद थे।

NEWSANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *