MASTER STROKE:हम दिल दे चुके सनम:कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी के कमल को अपना लिया मयूर शेखर झा ने…कल करेंगे पीसी

MASTER STROKE:हम दिल दे चुके सनम:कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी के कमल को अपना लिया मयूर शेखर झा ने…कल करेंगे पीसी

(धनबाद)DHANBAD || कांग्रेस में कभी राष्ट्रीय प्रवक्ता रह चुके और राहुल ब्रिगेड में कई स्टेट का कॉर्डिनेटर की भूमिका निभाने वाले मयूर शेखर झा अब हमेशा हमेशा के लिए कांग्रेस पार्टी से बाय-बाय करते हुए बीजेपी के कमल फूल को अपना लिया है..

हाल के दिनों में उन्होंने धनबाद विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी भी की थी लेकिन जब कांग्रेस ने उनको धनबाद विधानसभा से अपना उम्मीदवार नहीं बनाया तो उसके बाद उनका पार्टी से पूरी तरह से मोह भंग हो गया और अब झारखंड में बीजेपी के सह प्रभारी सह असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्वसरमा के समक्ष अपने गृह जिला गोड्डा में ही बीजेपी का दामन थाम लिया और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए मैदान में उतर गए हैं

NEWS ANP से फोन पर बातचीत में मयूर शेखर ने कहा सोमवार को धनबाद पहुंचकर प्रेस वार्ता करेंगे और एनडीए के पक्ष में मतदाताओं से अपील करेंगे

इधर मयूर शेखर झा के कांग्रेस छोड़ने पर धनबाद जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि वह पहले से ही भाजपा के एजेंट थे उनके पार्टी छोड़ने से पार्टी के सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *