झरिया(JHARIYA): जानेमाने समाज सेवी स्वर्गीय गणेश साव के 38 वां पुण्यतिथि के मौके पर झरिया के बाटा मोड़ स्वर्गीय गणेश साव चौक पर शहादत दिवस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

शहादत दिवस श्रद्धांजलि सभा स्वर्गीय गणेश साव के बड़े पुत्र सह झरिया वार्ड 36 के पूर्व पार्षद अनूप साव के नेतूत्व में किया गया.
झरिया के समाज सेवियों एवं विभिन्न पार्टी नेताओं एवं सैकड़ो की संख्या में झरिया वासियों ने स्वर्गीय गणेश साव के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर इस शहादत दिवस श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।
वहीं शहादत दिवस श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा विधानसभा विधायक ढुल्लू महतो की धर्म पत्नी सावित्री देवी,मणिदारा नाथ मंडल की धर्म पत्नी रेखा मंडल पहुंची।
सावित्री देवी (बाघमारा विधायक पत्नी)
NEWS ANP के लिए झरिया से सिंधु कुमार की रिपोर्ट..