कोलकाता(KOLKATA):, अयोध्या श्री राम मंदिर मे स्थापित राम लल्ला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी दोपहर तीन बजे कोलकाता कालिघाट मंदिर पहुँची जहाँ उन्होने माँ काली को साड़ी और चुनरी चढ़ाया,
माँ को फल और फूल चढ़ाकर विधिवत पूजा की, पूजा के बाद मुख्यमंत्री कोलकाता के हाजरा मोड़ पहुँच गई जहाँ उन्होने करीब दस हजार साधु और संतों को लेकर मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म गुरुओं को लेकर विशाल सद्भावना रैली निकाली जो रैली कोलकाता के पार्क सर्कस मे जाकर ख़त्म हुई,
ममता ने कहा उनकी यह रैली देश के तमाम जाती और धर्म के लोगों को एक साथ जोड़कर उनको अपने साँथ लेकर चलने के लिये है, ना की किसी एक धर्म या किसी एक वर्ग के लोगों को साथ मे लेकर चलने का, उन्होने यह भी कहा अयोध्या मे श्री राम मंदिर का उद्घाटन है साथ मे श्री राम की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा भी है,
ऐसे मे इस प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुरे देश मे जश्न मनाई जा रही है, तृणमूल उस जश्न के खिलाफ नही है, तृणमूल किसी भी धर्म को किसी भी तरह की ठेस नही पहुँचाना चाहती वह सबका सम्मान करती है
NEWS ANP के लिए प० बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..
