आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार की घोषणा नही होने को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही आसनसोल के तृणमूल के किसी बड़े नेता को भाजपा मे शामिल होने व उसको टिकट मिलने की अफवाहों के बिच मंगलवार देर रात ममता केबिनेट के क़ानून मंत्री श्रीमलय घटक ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ ही दि उन्होने अपने ट्विटर अकाउंट एक्स के जरिए एक मैसेज साझा किया है जिस मैसेज मे उन्होने लिखा है, कुछ काल्पनिक खबरों के माध्यम से उनको बदनाम करने की कोशिश की गई है यह एक बड़ी साजिश है।
वह कहीं नहीं जा रहे हैं वह तृणमूल कांग्रेस में ही रहेंगे और ममता बनर्जी के सैनिक के रूप में कार्य करते रहेंगे। मंत्री मलय घटक के इस स्पस्टीकरण से यह तो साफ हो गया की वह भाजपा मे नही आ रहे हैं, अब तक जो भी उनको लेकर अफवाह फैली थी वह कहीं ना कहीं गलत थी,
ऐसे मे भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने भी अपने सोसल अकाउंट एक्स के जरिए एक मैसेज साझा किया है जिस मैसेज मे उन्होने आसनसोल बनाम तृणमूल लिखा है साथ मे उन्होने आसनसोल की जनता को इंतजार करने को भी कहा है, अब ऐसे मे आसनसोल मे यह चर्चा गर्म हो गई है की कहीं ना कहीं भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है और अब आसनसोल लोकसभा सीट से उनको ही भाजपा का उम्मीदवार बनाया जा रहा है, बस अब इंतजार है तो वह सिर्फ अधिकारिक घोषणा की जिस घोषणा को सुनने के लिए पूरा शिल्पाँचल बेसब्री से टकटकी लगाए बैठा है,
हम बताते चलें की आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा ने पहले भोजपुरिया सुपर स्टार पवन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था, उमीदवारी के महज 24 घंटे के अंदर ही पवन सिंह ने अपने सोसल अकाउंट एक्स के जरिए एक मैसेज साझा कर आसनसोल लोकसभा सीट से उन्होने चुनाव नही लड़ने की घोषणा कर दि,
उन्होंने ऐसा क्यों किया इसका कारण उन्होंने फिलहाल नही बताया, जिसके बाद से आसनसोल लोकसभा सीट से भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को भाजपा का उम्मीदवार होने की अफवाह चली इसके अलावा बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती, मशहूर सिंगर अर्जित सिंह, कैलाश खैर, भाजपा नेता कृषनेन्दु मुखर्जी सहित कई ऐसे नाम सामने आए जो नाम धीरे -धीरे लोग भूल भी गए इसी बिच कुछ दिनों से तृणमूल नेता साह राज्य के क़ानून मंत्री मलय घटक का नाम भी खूब सुर्खियों मे रहा अब- जब उन्होने इन अफवाहों को लेकर अपनी स्पस्टीकरण दे दि तब लोगों का पूरा ध्यान भाजपा नेता जीतेन्द्र तिवारी के द्वारा छोड़े गए मैसेज पर जा टिका है और लोग जितेंद्र तिवारी को टिकट मिलने के इंतजार मे हैं
NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..
