आसनसोल(ASANSOL) पश्चिम बंगाल आसनसोल चिनाकुड़ी स्थित इसीएल के दो नंबर कोलियरी के एक नंबर पिट के करीब 100 फिट की ऊंचाई पर पिट की मरम्मती का कार्य कर रहे पांच मजदूर एक बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं, जिस हादसे मे एक मजदूर 100 फिट की ऊंचाई से जमीन पर जा गिरा जबकि एक मजदूर पिट की ऊंचाई से पिट के निचे करीबन 2200 फिट गहरी कोयले की खदान मे जा गिरे इस घटना मे दो मजदूरों की मौत की खबर बताई जा रही है.

जबकि तीन मजदूर बच गए हैं, वहीं घटना को लेकर इसीएल के दो नंबर खदान को इलाके के लोगों ने पूरी तरह घेर लिया है और मृतकों के परिजनों को मुवावजा देने की मांग कर रहे हैं, वहीं घटना की खबर सुन आसनसोल नियामतपुर पुलिस फाड़ी व सिआईएसएफ की टीम सहित इसीएल के सुरक्षा गार्ड भी भारी संख्या मे तैनात हैं.
NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..
