धनबाद(DHANBAD) नए साल के पहले दिन सोमवार को मैथन डैम पर्यटकों से गुलजार रहा. हल्के कोहरे के बीच पिकनिक मनाने के लिए लोगों की रिकॉर्ड भीड़ जुटी. एक लाख से अधिक पर्यटक डैम पर पहुंचे और नववर्ष का जश्न मनाया.
धनबाद सहित झारखंड के विभिन्न जिलों व पश्चिम बंगाल के दूरदराज से लोग परिवार के साथ डैम पहुंचे थे. सैलानी सर्द मौसम में प्राकृतिक सुंदरता का मजा लेते नजर आए. डैम के विशाल जलाशय में जमकर नौकाविहार का आनंद भी उठाया. मिलेनियम पार्क, गोल्डन पार्क, हिरण पार्क, सुलेमान पार्क, फूलबागान, चम्मच पहाड़ आदि जगहों की प्राकृतिक सुंदरता से सभी अभिभूत दिखे.
नववर्ष पर डीवीसी मैथन परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे ने फूलबागान का फीता काटकर उद्घाटन किया और सैलानियों को समर्पित किया. फूलबागान को रंग-बिरंगे फूलों से खूबसूरत ढंग से सजाया गया था, जो सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. इस मौके पर डैम और पार्कों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
डैम पहुंचे सैलानियों ने साल 2024 में घर-परिवार की सुख-समृद्धि के लिए डैम के समीप स्थित मां कल्याणेश्वरी मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. मंदिर के बाहर सड़क पर दूर तक भक्तों की कतार लगी रही.
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
