Mahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ में पहुंचे रबड़ी वाले बाबा, सुबह 8 बजे चढ़ा देते हैं कड़ाही….

Mahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ में पहुंचे रबड़ी वाले बाबा, सुबह 8 बजे चढ़ा देते हैं कड़ाही….

उत्तर प्रदेश(UTTAR PRADESH): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारी करीब की जा चुकी है. इस मेले में रबड़ी वाले बाबा भी पहुंचे हैं जिसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में वे रबड़ी तैयार करते नजर आ रहे हैं. रबड़ी वाले बाबा ने कहा, ”हजारों लोग इस रबड़ी का स्वाद ले रहे हैं. मुझे यह विचार 2019 में आया और लोगों के आशीर्वाद से मैं अखाड़े का श्री महंत बन गया. यह रबड़ी सबसे पहले कपिल मुनि और देवताओं को चढ़ाई जाती है. इसके बाद लोगों के बीच बांटी जाती है. यह केवल लोगों की सेवा के लिए है और कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है…

पूरे महाकुंभ में इस रबड़ी की चर्चा है. इस संबंध में जब पत्रकार ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर से मैं कुंभ में हूं. यह 6 फरवरी तक चलेगा. हजारों लोग यहां आ रहे हैं और रबड़ी का सेवन कर रहे हैं. आठ बजे कड़ाही चढ़ जाती है. इससे पहले मैं स्नान-ध्यान करता हूं. 2019 में डेढ़ महीने हमने रबड़ी खिलाई है लोगों को. इसमें किसी और का सहयोग नहीं लेता हूं. इसे भगवती और मां काली चला रही है. कोई कुछ दे जाता है तो बात अलग है, लेकिन किसी से कुछ मांगा नहीं जाता है…

महाकुंभ मेला कब और कहां लगेगा?
महाकुंभ मेले का 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के दिन से शुरू होगा. इसका समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा. पूरे 12 वर्षों के बाद प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है…..

महाकुंभ में शाही स्नान की तारीख क्या है?
मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी 2025
मौनी अमावस्‍या के दिन 29 जनवरी 2025
बसंत पंचमी के दिन 03 फरवरी 2025
माघी पूर्णिमा के दिन 12 फरवरी 2025
महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2025….

महाकुंभ मेला जाने के लिए कहां उतरें?
यदि आप ट्रेन से आ रहे हैं तो प्रयागराज में आठ रेलवे स्टेशन हैं. भारत के प्रमुख शहरों जैसे पटना, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, बंगलौर, चेन्नई, हैदराबाद, भोपाल, ग्वालियर, जयपुर जैसे प्रमुख शहरों से ट्रेनें यहां आतीं हैं. रेलवे स्टेशन में स्थानीय गाड़ी, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा और सिटी बसें महाकुंभ मेला तक पहुंचने के लिए उपलब्ध हैं……

NEWSANP के लिए उत्तर प्रदेश से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *