Mahakumbh 2025 : संगम में महाशिवरात्रि स्नान के लिए खास व्यवस्था, श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत…

Mahakumbh 2025 : संगम में महाशिवरात्रि स्नान के लिए खास व्यवस्था, श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत…

प्रयागराज(PRAYAGRAJ) : महाकुंभ-2025 मेला के अंतिम चरण को सफल बनाने की तैयारी चल रही है. इस क्रम में योगी सरकार 1200 अतिरिक्त ग्रामीण बसों की वृद्धि करेगी. इन बसों को क्षेत्रवार चलाया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाएं मिल सके. सरकार ने महाकुंभ में पहुंच रही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए बसों को बढ़ाने का फैसला किया है.

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि स्नान और 20 से 28 फरवरी, 2025 के लिए 1200 बसें रिजर्व में रखी गई है. इससे आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा संगम क्षेत्र में 750 शटल बसें भी चल रही हैं. उन्होंने निर्देश दिये है कि अधिकारियों/उपाधिकारियों की ड्यूटी का निर्धारण किया जाए और उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाये जिससे बसों ठीक ढंग से चल सके.

06 क्षेत्रों को आवंटित की गईं बसें
परिवहन मंत्री ने निर्देश दिये है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 06 क्षेत्रों यथा सहारनपुर, मेरठ, गाज़ियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़ से यात्रियों की संख्या के अनुमान को देखते हुए प्रयागराज के लिए 25 बस रोज चलाई जाए. इससे पूर्वान्चल के जिलों से आने वाले अतिरिक्त भीड़ को बसों की पूर्ति सुनिश्चित की जा सके. इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, चित्रकूट, अयोध्या एवं देवीपाटन क्षेत्र द्वारा मेला संचालन से इतर संचालित बसों को अधिकतम 300 किमी तक में ही संचालित किया जाये, जिससे की जरूरत पड़ने पर इन्हें तुरंत मेला क्षेत्र में भेजा जा सके.

26 फरवरी को ही समाप्त होगा महाकुंभ
इन दिनों सोशल मीडिया पर अफवाह फैली है कि प्रयागराज महाकुंभ की तारीख को बढ़ा दिया गया है. लेकिन प्रयागराज के डीएम रविंद्र मांदड़ ने ऐसी अफवाहों का खंडन किया है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि यह केवल अफवाह है. महाकुंभ मेले का जो शेड्यूल जारी होता है, वह मुहूर्त के हिसाब से जारी किया जाता है. 26 फरवरी को निर्धारित तिथि पर ही इसका समापन होगा.

NEWSANP के लिए प्रयागराज से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *