22 जनवरी श्री राम के प्रति कुछ अलग अद्भुत व अकल्पनीय करने की थी इच्छा
आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के रहने वाले आशीष कुंडू व उनकी पत्नी रूबी कुंडू इन दिनों काफी सुर्खियों मे हैं, सुर्खियों मे इस लिए की आशीष ने महज एक महीने के अंदर खुद से कुछ मेकअप का सामान तैयार कर व कुछ बाजार से लाकर आसनसोल मोहिसीला इलाके के रहने वाले आबीर दे नामक एक 9 साल के बच्चे का अद्भुत व अकल्पनीय मेकअप कर ऐसा रूप दे दिया है जो हु बहु अयोध्या श्री राम मंदिर मे स्थापित श्री राम लल्ला की तरह ही दिखने मे लग रहा है,

आशीष की अगर माने तो 22 जनवरी 2024 को अयोध्या श्री राम मंदिर मे हुई श्री राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा के समय से ही आशीष के मन मे राम लल्ला की मूर्ति बनाने की इच्छा थी, पर उनकी वह इच्छा किसी कारण पूरी नही हो सकी ऐसे मे उनके मन मे हमेशा से यह विचार पैदा हो रही थी की वह राम लल्ला के लिए कुछ अद्भुत कुछ अलग हटकर ऐसा कुछ करें जिसे पूरा देश देखे और हुआ भी वही,

वह लगातार अपने मन मे यह दृढ़ विश्वाश के साठ घूमते रहे यह अपने मन मे राम लल्ला के प्रति कुछ अनोखा सोंच लेकर इसी बिच चाहे भगवान श्री राम की कृपा कहें या फिर कुछ और आशीष की मुलाक़ात 9 वर्षीय अबीर से हो गई, आशीष ने अबीर के परिजनों से मुलाक़ात की अबीर को मेकअप कर रामलल्ला का रूप देने की इच्छा जताई, उनसे हाँथ जोड़कर अपील भी की यह सोंचकर की अबीर के परिजन उनके प्रस्ताव को ना ठुकराएं,
अबीर के परिजनों ने आशीष के प्रस्ताव पर अपनी हामी भर दि और फिर अबीर और उनकी पत्नी रूबी अपनी तैयारियों मे जुट गए, अबीर और उनकी पत्नी रूबी वैसे तो एक ब्यूटी पार्लर चलाते हैं, दिन मे वह अपने पार्लर का काम देखते और रात को अबीर को रामलल्ला का जिवंत रूप देने की तैयारियां करते, करीब एक महीने के अंदर आशीष और रूबी ने आखिरकार अबीर को खुदके द्वारा तैयार किया गया मेकअप के सामानो से अद्भुत व हु -बहु रूप देने मे सफल हो गए,
आशीष की माने तो अबीर को पहनाए गए तमाम गहने फोम से तैयार किए गए हैं वह इस लिए की अबीर के गहने भारी ना हो, जब आशीष ने अबीर को पूरी तरह से तैयार कर दिया और उसे लोगों के सामने प्रदर्षित किया तो जिस किसी ने अबीर को देखा वह दंग रह गया, लोग यह कहने पर मजबूर हो गए यह तो अयोध्या के श्री राम लल्ला हैं जो जिवंत रूप मे उनके सामने हैं,
हर किसी ने श्री रामा लल्ला की जिवंत तस्वीर और विडिओ अपने मोबाइल कैमरे मे कैद करना शुरू कर दिया और जिवंत श्री राम लल्ला का विडिओ और फोटो कुछ इस कदर सोसल मिडिया के तमाम प्लेटफार्म पर वायरल होने लगा की लोगों मे बंगाल के जिवंत श्री राम लल्ला की जबरदस्त चर्चा होने लगी..
NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..
