(पश्चिम बंगाल) सलानपुर, पश्चिम बंगाल सलानपुर थाना अंतर्गत इसीएल के मोहनपुर ओसीपी मे सलानपुर थाना, सिआईएसएफ और इसीएल के सुरक्षा बलों की संयुक्त रूप से की गई छापेमारी मे टीम ने इसीएल के मोहनपुर ओसीपी से करीब तीन टन अवैध कोयले से लदे एक ट्रेक्टर को जब्त किया है,
हालांकि छापेमारी के दौरान अवैध कोयला तस्कर भागने सफल रहे, वहीं इसीएल के सुरक्षा अधिकारी सब इंस्पेक्टर दिलीप प्रशाद ने सलानपुर थाने को ट्रेक्टर के चालक और ट्रेक्टर के मालिक के खिलाफ शिकायत की है, जिस शिकायत के आधार पर सलानपुर पुलिस फाड़ी मामले की छानबीन मे जुट गई है और अवैध कोयले के कारोबार से जुड़े लोगों को धर दबोचने की कोसिस मे जुट गई है

NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट…
