बिहार(BIHAR) : दरभंगा से अयोध्या के लिये सीधे विमान सेवा शुरू होगी। 1 फरवरी से स्पाइसजेट ने नॉन स्टॉप उड़ान शुरू करने की घोषणा की है।
टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। दरभंगा एयरपोर्ट से सुबह 11.20 बजे स्पाइसजेट की एसजी-3423 फ्लाइट अयोध्या के लिए उड़ेगी। यह विमान अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिन के 12.30 बजे लैंड करेगा।
वहीं अयोध्या से दरभंगा के लिए सुबह 9.40 बजे एसजी-3422 फ्लाइट उड़ान भरेगी, वहीं दिन के 10.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इस बीच घने कोहरे के चलते दरभंगा आने-जाने वाली 10 फ्लाइट रद्द कर दी गईं। नाराज यात्रियों ने विमानन कंपनी के खिलाफ हवाई अड्डा काउंटर के पास जमकर नारेबाजी की। एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर ने समझाकर शांत कराया।
NEWS ANP के लिए पटना से एस आलम की रिपोर्ट..
