धनबाद(DHANBAD): विनोद कुमार ने खादी ग्रामोद्योग संघ कोर्ट मोड़ धनबाद मे फिता काट एवम महात्मा गाँधी एवम लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एवम माल्यार्पण कर केंद्र व राज्य सरकार की ओर से खादी वस्त्रों की बिक्री में एमडीए के तहत 20% की विशेष छूट योजना की शुरुआत की!

धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन, डीडीसी सादात अनवर, नगर आयुक्त रविराज शर्मा व एसडीएम राजेश कुमार, सिटी एस पी अजीत कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर रणधीर वर्मा चौक स्थित खादी ग्रामोद्योग संघ मे महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने यहां चरखा भी चलाया । अधिकारियों ने कहा कि आज के दिन खादी वस्त्र खरीद कर राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।

उन्होंने खादी ग्रामोद्योग संघ धनबाद के अध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो एवं सचिव विभांशु कुमार सिंह से खादी वस्तुओं के उत्पादन की जानकारी ली। श्री सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय कस्तूरबा गांधी आश्रम गोसाईंडीह में सूत की कताई की जा रही है । इस अवसर पर पूर्व सांसद धनबाद पी एन सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह , सिटी एसपी अजीत कुमार, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, गांधी सेवा सदन के महामंत्री गोपाल जी, आप नेता डीएन सिंह, वैभव सिन्हा, गांधी सेवा सदन के महामंत्री गोपाल जी, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश सिंह, मुखिया नितेश गोप आदि ने महात्मा गाँधी एवम लालबहादुर शास्त्री जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित और माल्यार्पन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।। मौके पर प्रबंधक सत्येंद्र शर्मा एवं स्वागताध्यक्ष विमलेश कुमार ने सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। मौके पर जयराम पंडित, रामा गोपाल, रघुराज राय, प्रकाश कुमार गोस्वामी, डेजी कुमारी आदि मौजूद थे।
NEWSANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट