आसनसोल(ASANSOL): एक्ट्रेस से पॉलिटीशियन बनीं कंगना रनौत्त द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान नेताजी सुभाष चंद्रबोस को देश के पहले प्रधानमंत्री कहें जाने पर खूब ठहाके लगाकर हँसे तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा कहा अच्छा एंटरटेनमेंट था यही है मेरा जवाब,
शत्रुघ्न ने यह भी कहा की अच्छा होता कमसेकम भारत के महान नेता, सबसे बड़े क्रन्तिकारी, सबसे पावरफुल पोपुलर नेता सुभाष चंद्रबोस के नाम के साथ ऐसा नही होता, जिसके बाद कंगन को शत्रुघ्न सिन्हा ने सुभकामना दि और यह कहा बाकि मंडी के जनता के हाँथो मे है,
शत्रुघ्न सिन्हा ने यह बात तब कही जब वह आसनसोल जेके नगर स्थित तृणमूल द्वारा आयोजित एक कर्मी सभा मे भाग लेने पहुँचे थे, हम बताते चलें की शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार भी हैं, फिलहाल भाजपा ने आसनसोल लोकसभा सीट से अभी तक अपनी उम्मीदवार की घोषणा नही की है, जबकि सीपीएम ने जाहनारा खान को अपना उम्मीदवार बनाया है
NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..
