(अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष)
जमशेदपुर(JAMSHEDPUR) : अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन, झारखंड प्रदेश की पदाधिकारी और आदित्यपुर कल्पनापुरी निवासी कमलेश सिंह ने अबतक 52 बार रक्तदान कर जरुरतमंद लोगों की जान बचाने में मदद की है l
टाटा स्टील ग्रोथ शॉप के पूर्व कर्मचारी एसपी सिंह की कमलेश सिंह बताती हैं की 1995 में उनके दोनों बच्चे काफी छोटे थे और उसी दौरान वो गंभीर रूप से बीमार पड़ी थी तब उन्हे खुद की जिंदगी बचाने के लिए 8 बोतल खून की जरूरत पड़ीl उनका ब्लड ग्रुप ए+बी है और यह जल्दी नहीं मिल पाता है,
किंतु टाटा स्टील में कार्यरत पति के सहकर्मियों ने काफी मेहनत कर इसी ग्रुप के 8 लोगों से रक्तदान करवाया और तब जाकर मेरी जान बच पाई l कमलेश सिंह ने अपनी बिमारी के दौरान ही यह ठान लिया की स्वस्थ हो जाने के बाद वो खुद भी रक्तदान करेंगी l तब से लगातार रक्तदान करने की आदत सी बन गई l
कई बार तो ब्लड बैंक के रिकार्ड से बाहर जाकर भी अलग अलग फोरम और ज़रूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान किया और पचास वर्ष की उम्र में उन्होंने अबतक 52 बार रक्तदान करने की उपलब्धि हासिल की है l लंबे समय से समाजसेवा से भी जुड़ी हुईं हैं और अब रक्तदान के क्षेत्र में दूसरों के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं l
News ANP के लिए जमशेदपुर से ब्यूरो रिपोर्ट..
