रांची(RANCHI): जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक के नाम पर उम्मीदवारों से धोखाधड़ी कर धन उगाही करनेवाले गिरोह के आठ आरोपियों को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें पांच कुंदन कुमार (ओबरा), रोबिन कुमार (धनबाद), अखिलेश कुमार (सतगांवा), गौरव कुमार (हंटरगंज) , अभिलाश कुमार (गावां, गिरिडीह) आरआरबी आठ गोड्डा के सिपाही हैं, जबकि निवास कुमार राय होमगार्ड और राम निवास राय (जम्होर निवासी, औरंगाबाद) असम राइफल्स का जवान है. जम्होर निवासी आठवां आरोपी कविराज उर्फ मोटू है. वह राम निवास राय का भतीजा है.
21 और 22 सितंबर को हुई थी परीक्षा
एसआईटी के अधिकारियों के अनुसार 21 सितंबर और 22 सितंबर 2024 को राज्य के सभी जिलों में सीजीएल की परीक्षा तीन पालियों में हुई थी. जांच के दौरान परीक्षा में उम्मीदवारों के साथ धोखाधड़ी एवं दिग्भ्रमित कर पश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का दृष्टांत सामने आया था. अनुसंधान के क्रम में यह भी पता चला कि परीक्षा के पूर्व एक गिरोह के अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही की गयी थी. जिसके कारण ही प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर अफवाह फैली थी.
मूल प्रश्नपत्र लीक होने के साक्ष्य नहीं मिले
अभी तक की जांच में सीजीएल परीक्षा के मूल प्रश्नपत्र लीक होने के साक्ष्य नहीं मिले हैं. एसआईटी के अधिकारियों के अनुसार, गिरोह का सरगना गोरखपुर का एक व्यक्ति है. इसके साथ ही कुछ अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी जारी है. आरोपियों के मोबाइल फोन जांच के लिए जब्त किये गये हैं. इससे भी ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी मिली है.
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट

