टुंडी(TUNDI), झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह टुंडी के झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सोमवार को विधान सभा के सत्र में शून्य कल में टुंडी प्रखंड का जाताखूटी पंचायत के जाताखूटी मोड़ से गुलियाडीह होते हुए बराकर नदी तक निर्माणाधीन पुल तक तथा सिंदूआरीटांड़ पुलिया से लहरबाडी बराकर नदी पुल तक ग्रामीणों के आवागमन की असुविधा को देखते हुए अप्रोच रोड बनवाने की मांग की।
वहीं विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियम 263(1)के तहत तोपचाची के मान टांड़ में टी ए पी उच्च एवम मध्य विद्यालय तथा कस्तूरवा गांधी विद्यालय है ,जिसके बगल से एनएच 2(जीटी)रोड गुजरती है।रोड क्रॉसिंग के दौरान सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।आसन से निवेदन है की आवागमन सुलभ हो इसके लिए फूट ब्रिज का निर्माण कराया जाय।विजुअल विधानसभा में टुंडी विधायक ने उठाया सवाल
NEWS ANP के लिए टुंडी से चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट…
