पाकुड़(PAKUD) जिला मुख्यालय के धनुषपूजा मोहल्ले में जेएमएम जिला कार्यालय का उदघाटन हुआ। पार्टी के नये कार्यालय में एमपी विजय हांसदा, एमएलए प्रो0स्टीफन मरांडी एवं जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने कार्यकताओं के साथ बैठक भी की। जिलाध्यक्ष श्याम यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठो के प्रखंड एवं जिलाध्यक्ष और सैकड़ो की संख्या में सक्रिय कार्यकताओं ने हिस्सा लिया।
आयोजित बैठक में बुथ कमिटी को मजबुत बनाने पर विस्तार से चर्चा की गयी साथ ही लोकसभा चुनाव में राजमहल संसदीय सीट से जेएमएम की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर विचार किया गया । बैठक में मौजूद कार्यकताओं से सांसद विजय हांसदा ने संविधान अधिकार और अस्मिता की लड़ाई एकजुट होकर लड़ने का आहवान किया।
बैठक में विधायक स्टीफन मरांडी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल भेजे जाने के मामले को पर कार्यकताओं के बीच रखते हुए एकजुटता के साथ लोकसभा चुनाव में तीसरी बार झारखंड मुक्ति मोर्चा को जीत दिलाने की अपील की। बैठक में सांसद श्री हांसदा ने झारखंड राज्य में हेमंत सोरेन एवं वर्तमान मंत्री चम्पई सोरेन द्वारा किये जा रहे जनहीत के कार्यों को रखा। बाइट विजय हांसदा सांसद बाइट प्रो स्टीफन मरांडी विधायक
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
