धनबाद(NIRSA) :झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेता अशोक मण्डल को जे. एम. एम पार्टी की और से चुनाव में टिकट नहीं मिलने से वह अपनी नाराजगी जताया, और उन्होंने जे. एल. के. एम के बैनर तले वह निरसा विधानसभा से अपना चुनाव लड़ेंगे और कल अपना नामांकन पर्चा भरेंगे जिसको लेकर अशोक मण्डल ने अपने आवास बरबेंदिया गांव में एक प्रेस कांन्फ्रेंस के जरिये वह निरसा के जनता से जिताने के लिये एक एक वोट भीख के तौर में देने का आह्वान किया!और वह यह भी कहा की निरसा की जनता हमें जिताता है, तो एक वोट का कीमत उसके घर जाकर कर्ज के तौर में अदा करेंगे..
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

