धनबाद(NIRSA): निरसा विधानसभा से JLKM प्रत्याशी अशोक कुमार मंडल ने निरसा के बारबेदिया स्थित बूथ संख्या 25 में अपने परिवार के साथ पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।वही उन्होंने बताया कि निरसा की जनता इस बार बदलाव के मूड में है उन्होंने कहा की निरसा की जनता ने दोनो ही प्रत्याशी चाहे वो इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हो या फिर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी हो दोनों को निरसा का प्रतिनिधित्व का मौका मिला है लेकिन पिछले 25 वर्षों में दोनों ने निरसा का विकास नहीं किया है इसलिए जनता इस बार अपना आशीर्वाद और प्रेम मुझे देने का काम कर रही है और मैं पूरी तरह अपने जीत के प्रति आश्वस्त है वही उन्होंने वोटरों से अपील किया कि मतदाता ज्यादा से ज्यादा की संख्या में मतदान केंद्रों में पहुंचकर वोट करने का काम करे..
इधर दूसरी बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे प्रत्याशी अशोक कुमार मंडल के पुत्र अभिजीत मंडल ने कहा कि वो दूसरी बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है और उनके लिए इससे बड़ी खुशी की बात और क्या होगी कि वो अपने पिता के लिए वोट कर रहे है साथ ही उन्होंने भी निरसा की जनता से अपील किया कि वो सोच समझकर मतदान करने का काम करे ताकि निरसा का समुचित विकास हो सके..
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…

