गढ़वा (GADHWA): शुक्रवार 15 दिसंबर को गढ़वा जिला जनसम्पर्क अधिकारी (DPRO)को झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के नाम का उपयोग कर अवैध उगाही एवं फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने की लिखित शिकायत गढ़वा जिला के पत्रकारों ने की है।
जिला जनसम्पर्क अधिकारी को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (जेजेए) निबंधित पत्रकार संगठन है, जिसकी निबंधन संख्या 202300157557 है।
अनैतिक कार्यों को लेकर संगठन द्वारा आठ पत्रकारों को निष्कासित कर दिया गया है, जिसकी लिखित सूचना झारखंड सरकार के सभी माननीय मंत्रियों, विधायकों, सांसदों, विभागीय सचिवों एवं पुलिस अधिकारियों को दी गयी है। झारखण्ड के विभिन्न जिलों से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि कतिपय लोगों द्वारा झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के नाम का अवैध रूप से उपयोग करते हुए बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को 1000-5000₹ लेकर प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है।

सूचनाएं मिल रही हैं कि उनकी इस अवैध वसूली के लिए विभिन्न जिलों में उनके द्वारा प्रतिनिधि भी नियुक्त किये गये हैं। उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए सभी स्थानीय थानों को भी लिखित शिकायत दर्ज करायी जा रही है। साथ ही, वे जिस संस्थान से जुड़े हैं, उनके प्रबंधन को भी इसकी सूचना दी गयी है।
विज्ञप्ति के माध्यम से निष्कासित सदस्यों की सूची भी जारी की गई है, जिनमें अमरकांत सिंह (रांची), सिया राम वर्मा (गढ़वा), संतोष श्रीवास्तव (मेदनीनगर), मनीष कुमार झा, गोविंदपुर, (धनबाद), प्रदीप कुमार चौबे, भवनाथपुर, (गढ़वा), मो. नौशाद (चतरा) जितेंद्र सिंह, टंडवा (चतरा), रुस्तम मियां, झरिया (धनबाद) का नाम शमिल है।
विज्ञप्ति के माध्यम से उपरोक्त मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए सभी आरोपियों के विरुद्ध संगठन न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की है। गढ़वा जिला में पत्रकार संजय पांडेय के नेतृव में ज्ञापन सौंपा गया है, झारखंड के अन्य 23 जिलों में शनिवार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। विज्ञप्ति के साथ संगठन का निबंधन पत्र एवं निष्कासित सदस्यों द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न किया गया है।1
News ANP के लिए गढ़वा से ब्यूरो रिपोर्ट..