रांची(RANCHI): झारखंड के आठ जिलों में अगले तीन घंटे में मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. इन जिलों में गरज के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. रांची समेत छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि चतरा समेत दो जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गयी है.
रांची समेत छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
झारखंड के छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इनमें गढ़वा, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू और रांची जिले शामिल हैं. इन छह जिलों में अगले तीन घंटे के अंदर मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है.
चतरा और हजारीबाग के लिए येलो अलर्ट
झारखंड के चतरा और हजारीबाग जिले में अगले तीन घंटे में झमाझम बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट

