पाकुड़(PAKUD) पाकुड़ प्रखंड मुख्यालय के केकेडीएम हाई स्कूल मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा की चुनावी सभा हुई। सभा को झामुमो नेत्री सह स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद राजमहल संसदीय क्षेत्र के आम पार्टी प्रत्याशी विजय कुमार हांसदा, जिलाध्यक्ष श्याम यादव आदि ने संबोधित किया।
चुनावी सभा में कल्पना मुर्मू सोरेन ने लोगो से आगामी 1 जून को तीर धनुष छाप पर बटन दबाकर विजय कुमार हांसदा को भारी मतों से जिताने की अपील की। सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती कल्पना सोरेन ने कहा- झारखंड की गठबंधन सरकार ने जब यहां के लोगों की तकदीर व तस्वीर बदलने के लिए कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर आदिवासी दलित पिछड़ों के साथ अल्पसंख्यकों के जीवन स्तर में बदलाव लाने का काम शुरू किया तो ये बात भारतीय जनता पार्टी को हजम नहीं हुआ और सरकार व विपक्षियों को दबाने फंसाने की साजिश रचकर लोकप्रिय नेता हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया गया।
उन्होंने हेमंत सोरेन के साथ किए गए अन्याय का बदला चुनाव में अपना कीमती वोट झामुमो को देकर लेने की अपील किया। झामुमो नेत्री ने कहा के इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में बनने से कोई नहीं रोक सकता इसलिए अपना कीमती वोट बर्बाद नहीं करना है। झारखंड के 14 सीटो में इंडिया गठबंधन की जीत होगी और गांडेय उपचुनाव में भी जीत दर्ज होगी ।
NEWS ANP के लिए के लिए पाकुड़ से जय देव की रिपोर्ट …
