रांची(RANCHI): JCECEB ने BEd-MEd और बीपीएड प्रवेश परीक्षा-2025 का रिजल्ट गलत मार्किंग के कारण रद्द कर दिया था। अब पर्षद ने संकेत दिया है कि एक सप्ताह के भीतर संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
11 मई को परीक्षा आयोजित हुई थी और 4 जुलाई को रिजल्ट घोषित किया गया था। 7 जुलाई से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू होनी थी, लेकिन रिजल्ट रद्द होने के बाद प्रक्रिया रोक दी गई। करीब 46,000 अभ्यर्थी पिछले 50 दिनों से संशोधित रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इनमें बीएड के 45,084, एमएड के 608 और बीपीएड के 487 परीक्षार्थी शामिल हैं।
रिजल्ट में देरी का असर एडमिशन और सेशन दोनों पर पड़ेगा। सामान्यतः अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए थी, लेकिन अब नया रिजल्ट आने के बाद काउंसलिंग और एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने में कम से कम 20–25 दिन और लग सकते हैं। इससे नया शैक्षणिक सत्र देर से शुरू होगा, जिससे छात्रों का अकादमिक कैलेंडर प्रभावित होना तय है।
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट

