झरिया(JHARIA)बीसीसीएल लोदना एरिया नंबर 10 के कुजामा में चल रही एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग में शुक्रवार को हुई हैवी ब्लास्टिंग से कुजामा बस्ती, ऊपर बस्ती और कुजामा काली बस्ती में कई घरों दरार पड़ गई. जिससे आक्रोशित कुजामा क्षेत्र के ग्रामीणों ने जनता श्रमिक संघ के एरिया सचिव रविकांत पासवान के नेतृत्व में बीसीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग प्रबंधन खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एरिया सचिव रविकांत पासवान ने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन नियमों के ताख पर रखकर उत्खन्न कर रही हैं. बीसीसीएल प्रबंधन ने एक लिखित दिया है.
कुजामा दक्षिणी छोर की ओर ब्लास्टिंग नही होगा. एटीदेव प्रभा आउटसोसिंग परियोजना से सटा बस्ती है इसके बाद भी बीसीसीएल प्रबंधन अपनी मनमानी कर रही है. प्रबंधन बिना सायरन और बिना सूचना दिए ब्लास्टिंग कर दिया. जिससे अचानक बस्ती में कंपन होने लगा लोग डर के मारे इधर उधर भागने लगा. अभी तक कोई भी बीसीसीएल के अधिकारी सुधी लेने तक नही पहुंचे हैं. किसी तरह का स्थानीय लोगों के साथ कुछ अप्रिय घटना घटती हैं तो बीसीसीएल प्रबंधन और ठेकेदार जिम्मेवार होगा.
विरोध कर रहे रेखा देवी, चांदनी देवी का कहना था कि परियोजना में बिना सायरन बजाए ही हैवी ब्लास्टिंग कर दिया गया, जिससे अचानक बस्ती में कंपन होने लगा। घर में रखे टीवी, मोबाईल क्षतिग्रस्त हो गया. इतना जोरदार ब्लास्टिंग हुआ कि घर हिलने लगा. एक बच्चा बेहोश हो गया. लोगों में भय का माहौल है. जब ग्रामीण अधिकारियों से बिना सायरन के ब्लास्टिंग करने का कारण पूछा तो जिम्मेदार अधिकारी सामने नहीं आए।
झरिया से NEWS ANP के लिए भोला बाउरी की रिपोर्ट…
