सिंदरी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चार सूत्री मांगों को लेकर हर्ल सिंदरी मुख्य द्वार सहित सभी गेट को जाम कर दिया है। पूर्व घोषित गेट जाम आन्दोलन में जरूरी सुविधाओं मेडिकल, सुरक्षा, बिजली एवं आपातकालीन सुविधाओं को मुहैया कराने की छूट भी दी है। वहीं झामुमो धनबाद के महानगर उपाध्यक्ष रामू मंडल ने बताया कि बीते 25 जनवरी को हर्ल सिंदरी प्रबंधन को पत्र देकर चार सूत्री मांगों पर सकारात्मक पहल के लिए आग्रह किया गया था।
स्थानीय व विस्थापितों को 75 प्रतिशत संविदा और स्थायी क्षेत्रों में नियोजन, कार्यरत श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान, कार्यरत श्रमिकों को स्थायी करने तथा यूरिया ट्रांसपोर्ट का काम आदिवासियों मूलवासियों को देने की मांग की गयी है।
उन्होंने कहा कि हर्ल प्रबंधन की ओर से सकारात्मक पहल नहीं किए जानें के कारण अनिश्चितकालीन गेट जाम आंदोलन शुरु किया गया है। रामू मंडल ने बताया कि प्रोजेक्ट में कुल 11 द्वार है। सभी द्वारों पर झामुमों समर्थक धरना दे रहे हैं, जिसके कारण प्रोजेक्ट में आवाजाही पूरी तरह बंद है।
NEWS ANP के लिए झरिया से भोला बाउरी की रिपोर्ट…
