पश्चिम बंगाल(WEST BENGAL) के जलपाईगुड़ी में आए भीषण तूफान में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है. अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. वहीं आज बंगाल के राज्यपाल भी तूफान पीड़ित इलाकों का दौरा करेंगे.

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में आए भीषण तूफान में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतक लोगों के परिजनों से से मुलाकात की है. बता दें कि रविवार को शहर के अधिकांश हिस्सों और पड़ोसी मैनागुरी के कई इलाकों में ओला गिरने और तेज हवाओं के कारण 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे, जबकि कई झोपड़ियां और घर क्षतिग्रस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए.
रविवार देर रात जिले के दौरे पर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. सीएम ने कहा, ‘अब तक, हमारे पास पांच लोगों की मौत की खबर है जबकि घायलों की संख्या काफी अधिक ज्यादा है, मैंने घायलों और तूफान में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. राज्य सरकार प्रभावित परिवारों की मदद के लिए सब कुछ करेगी.

वहीं मुआवजा देने के बारे में पूछे जाने पर ममता बनर्जी ने कहा, ‘आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकती. इस पर जिला प्रशासन के अधिकारी ही जवाब देंगे. सीएम ने रविवार रात अस्पताल में घायलों और इलाज करा रहे लोगों से मुलाकात की. उन्होंने तूफान में मारे गए लोगों के रिवार के सदस्यों से भी बात की और उन्हें हर तरह की सहायता का आश्वासन दिया.
News ANP के लिए अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट….
